आज वीआर कंसलटेंसी बाली में मनाया गया वर्ल्ड कैंसर डे! इस उपलक्ष में छात्र-छात्राओं का स्टाफ द्वारा गुलाबी कलर की रिबन बांध कर कैंसर रोकथाम के लिए कार्य करने का संकल्प लिया !इसी के तहत वीआर कंसलटेंसी के संस्थापक डॉ.विनोद रांगी ने छात्रों को कैंसर व कैंसर फैलने के तरीकों व कारणों के बारे में जानकारी दी !साथ ही शुरुआती स्टेज में कैंसर का पता करने पर इसे पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है यह जानकारी दी! कार्यक्रम में भारती सोलंकी, दिनेश सोलंकी,संजय वर्मा,अश्विनी सिंह,ममता पालीवाल ,पामूल चौधरी,जयपाल मेंशन सहित छात्र छात्रा उपस्थित रहे!