आज वीआर एजुकेशन कंसलटेंसी बाली के तत्वाधान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्रों को माला व साफा पहनाकर उनका स्वागत व बहू मान किया , नवदीप पब्लिक माध्यमिक विद्यालय के छात्र विनोद सीरवी ने 96 पॉइंट 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, आई माता उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र मनोज कुमार ने 93 पॉइंट 33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए नवदीप पब्लिक स्कूल के एक और छात्र ने मुकेश कुमार ने 91 पॉइंट 17% अंक प्राप्त कर के बाली का नाम जिले में रोशन किया, इस मौके पर वीआर कंसिस्टेंसी के संस्थापक श्री विनोद रंगी ने छात्रों को कहा आपको किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो वीआर संस्था आपके लिए हाजिर हैं, आप इसी तरह मेहनत करते रहिए और बाली का नाम रोशन करते रहिए, उसका परिणाम देने मैं शिक्षक का भी योगदान होता है शिक्षक भी इतनी मेहनत करता है जितनी छात्र, इसी को देखते हुए वी आर ने आई माता के संस्थापक श्री मोहनलाल गुज्जर नवदीप पब्लिक माध्यमिक स्कूल के श्री जगदीश परिहार के प्रतिनिधि श्री श्रवण कुमार को माला पहनाकर मोमेंटो देकर उनका अभिनंदन किया||