आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री सतीश जी पूनिया साहब के पाली जिले की निजी यात्रा के दौरान देसूरी हरि ओम आश्रम एवं चामुण्डा माताजी मंदिर मुंडारा में स्वागत किया गया। मुंडारा में प्रथम बार मेरे आग्रह पर पधारने पर आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।।साथ में पधारे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशुजी ,जिला अध्यक्ष मंशारामजी, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष हेमंतजी,वरिष्ठ नेता श्री खीमाराम जी धारियां सहित सभी बीजेपी पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों का भी बहुत बहुत साधुवाद ।।
#SatishPuniya
#bjprajasthan