वी आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एंड कंसल्टेंसी में अध्ययनरत छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन व संपूर्ण रूप से विकास को सर्वोपरि बनाने के लिए नर्सिंग इंचार्ज सुरेंद्र बावल ,दिनेश सोलंकी व राकेश कुमार द्वारा वीआर के छात्रों को मनोनीत किया गया जिसमें छात्र-छात्राएं आज के बाद छात्र स्टूडेंट मैनेजमेंट सिस्टम की तरह कार्य करेंगे । जहां अपनी समस्याओं को संस्थापक व स्टॉफ के सामने रख सकते हैं जो समस्याएं वे सीधे मैनेजमेंट को नहीं बता सकते साथ ही आने वाले कार्यक्रमों में भी यह छात्र छात्राएं संपूर्ण मैनेजमेंट का सिस्टम देखेंगे। जिनके अंदर लीडरशिप क्वालिटी उत्पन्न होगी क्योंकि पढ़ना और पढ़ाना ही नहीं होता है सारे तमाम कार्य जाते हैं जो जीवन में सर्वोच्च पद पर जाने के बाद आसानी से अपने पद का निर्वहन कर सकते है।
संस्था के संस्थापक डॉ.विनोद रांगी नवनिर्वाचित छात्र छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही मनोनीत छात्रों को उनके सहपाठी छात्रों द्वारा माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।साथ ही आज से अनूठी पहल वी आर में शुरू हुई। जो छात्रों के सफलता नए आयामों को जन्म देगी। साथ हीं कार्यक्रम में संजय कुमार,जयपाल मेंशन,पामूल चौधरी, मंजू चौधरी सहित सभी स्टॉफ उपस्थित रहे।