आज मारवाड़ी न्यूज़ की मुहिम गरीब के करीब मिशन के तहत पाण्डगरा आहोर, जालोर भामाशाह के सहयोग व न्यूज़ के सहयोग से आशियाना बनाकर उसकी चाबी घर की मालकिन राधा देवी जी को दी गई । व इस अवसर पर आहोर विधायक श्रीमान छगन सिंह जी द्वारा मुझे साफा व माला पहनाकर सम्मान दिया । साथ ही वी आर कंसलटेंसी के द्वारा उस घर में रहने वाले बालक शंकर देवासी (जिसके माता पिता नही है) पढ़ाई का सारा खर्च भी वी आर कंसल्टेंसी अपने अकाउंट से करेगी । साथ ही कार्यक्रम में एसडीएम श्रीमान चंपालाल जी जिंगर आहोर, जुगल किशोर मारवाड़ी कॉमेडियन(जागिया पिंटिया), मारवाड़ी न्यूज़ संपादक ओम प्रकाश जी दहिया, वेलकम रेस्टोरेंट्स बाली के संस्थापक ललित रांगी, जयपाल मेंशन, खेतवीर सोलंकी व मारवाड़ी न्यूज़ की टीम उपस्थित रही।