मैं चुन्नीलाल पुत्र तेजाराम जी चौधरी निवासी जुणा सादड़ी के पास मुझे डी फार्मेसी करनी थी और फेसबुक के जरिए ऐड देखकर मैं वी आर कंसल्टेंसी के ऑफिस आया। जहां मुझे मार्गदर्शक के रुप में डॉ विनोद सर मिले उन्होंने मेरी पारिवारिक कंडीशन को देखते हुए एडमिशन की पूरी फीस एक साथ नहीं ली। और टुकड़ों में फीस दी मेरे अनुरूप जब भी पैसे आते थे मैं उनको देता था कोरोंना काल में इन्होंने फीस के लिए एक भी कॉल नहीं किया। आज मेरी डी फार्मेसी पूरी हो गई है वो केवल और केवल मात्र वीआर कंसलटेंसी और विनोद सर सपोर्ट की वजह से हुआ है मैं आप सभी को वी आर कंसल्टेंसी से कोर्स करने की सलाह देता हुं| क्योंकि यहां शिक्षा हर कोई कर सकता है कम पैसे वाला या ज्यादा पैसे वाला साथ ही 2वर्ष तक पूरी तरह से मेरा सपोर्ट किया| बहुत-बहुत धन्यवाद वी आर कंसल्टेंसी की पूरी टीम को।