“शिक्षा पर राजनीति का अंकुश, अब कहेंगे विधायक महोदय oks भी हमारे विधानसभा क्षेत्र के नहीं” संस्थान की छवि को खराब करने की कोशिश। राजस्थान विधानसभा में मिथ्यापूर्ण बातें बोली जा रही हैA जिसका मैं विनोद रांगी संस्थापक वीआर कंसलटेंसी, बाली पुरजोर से विरोध करता हूं। साथ ही बिना किसी सबूत व जानकारी के मुझे कमजोर समझ कर मेरी संस्थान का मुद्दा गैर विधायक दवारा राजस्थान विधानसभा में वीआर कंसलटेंसी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जो वर्तमान 03 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सराहनीय सेवाएं दे रही है। तथा माननीय गैर विधायक महोदय (मारवाड़ जंक्शन) द्वारा राजनीती से शिक्षा पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहे है तथा आप ऐसे कोई भी बिना वजह गंभीर आरोप नहीं लगा सकते। ये संविधान के विरुद्ध कर्त्य है तथा मुझे कमजोर व दलित समझकर दबाने की कोशिश की जा रही है तथा मैं वीआर कंसलटेंसी का संस्थापक होने के नाते इसका पुरजोर विरोध करता हूं व राजस्थान विधानसभा व राजस्थान सरकार के तमाम मनोनीत सदस्यों से न्याय की अपील करता हूं। साथ ही इसके विरुद्ध सविधान के अनुरूप कार्यवाही करने का आग्रह करता हु तथा मेरी संस्थान की छवी ख़राब करने में जिन लोगो द्वारा विधायक महोदय को गलत सुचना दी गई है उन लोगो दस खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करुगा।