अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ष अगस्त 2019 नेशनल एजुकेशन आइकन अवार्ड से सम्मानित होने के बाद 08 देशों में कंसलटेंसी सर्विसेज शुरू करने के लिए आमंत्रित किया गया। वी आर कंसलटेंसी के संस्थापक डॉ.विनोद रांगी को उनके देश में बेहतरीन शिक्षा के लिए अन्य जगहों पर प्रवेश कराना व विशेष रूप से भारत में उन छात्रों को उनकी क्वालिटी के आधार प्रवेश दिलाने के लिए आमंत्रित किया था ।लेकिन कोरोना काल के चलते यह संभव नहीं हो पाया। लेकिन जैसे ही कोरोना प्रभाव कम हुआ तुरंत प्रभाव से भूटान, क्यूबा, केन्या व जिंबाब्वे छात्रों को ऑनलाइन कंसल्टेंसी के माध्यम से भारत की विभिन्न यूनिवर्सिटीज में एडमिशन कराने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। संस्था के संस्थापक ने बताया कि इस वर्ष 500 से अधिक छात्र-छात्राएं इन देशों से भारत में प्रवेश के लिए आएंगे यह बाली फालना में स्थित वी आर कंसलटेंसी ऑफिस के संपर्क में रहेंगे व इन्हें बाली फालना से ही अन्य यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में भेजा जाएगा ।
- Bali E-News paper
- BREAKING NEWS
- Business
- CITY UPDATE
- Education
- Live News
- Marketing
- जनहित सुचना
- वारदात
- विज्ञापन