बाली में उपखण्ड अधिकारी श्रीमान अतुल प्रकाश जी ने अपना पदभार ग्रहण किया बाली में उपखण्ड अधिकारी श्री निधि बीटी के बाद यह पद रिक्त चल रहा था बाली उपखण्ड अधिकारी अतुल प्रकाश के पदभार ग्रहण करने के दौरान तहसीलदार कन्हैयालाल मीणा, नायब तहसीलदार रायचद देवासी, लाल सिंह सोनिगरा , रफीक मोहमद, राजस्व विभाग पंचायत समिति के अधिकारी कार्मिको ने अभिवादन कर स्वागत किया||