बाली राजकीय चौपड़ा हॉस्पिटल के परिसर में शार्ट सर्किट से लगी आग पता लगने के बाद हॉस्पिटल में रात्रि कालीन ड्यूटी पर रहे स्टाफ व स्थानीय नागरिकों द्वारा जल्द से जल्द आग बुझाई गई । जल्द पता लगने व जागरूकता लोगो व स्टॉफ की वजह बड़ी घटना होने से बच गई!