राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं के दर्द को लेकर प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता बाली विधायक और पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने कहा मैंने राजस्थान के ऊर्जा राज्यमंत्री के रूप में जब दायित्व संभाला था, तब मुझे विरासत में डिस्कॉम में हजारों करोड़ों रूपए का कर्ज मिला था। कई बार ऐसी परिस्थितियाँ आईं जब विद्युत दरों को बढ़ाने की जरूरत महसूस हुई लेकिन जनता और विशेषतः किसानों की हालत को देखते हुए हमने दरें नहीं बढ़ाई।
बाली विधायक बीजेपी के दिग्गज नेता पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने कहा की आज इस कोरोना काल में पहले से ही आर्थिक संकट की मार झेल रहे बिजली उपभोक्ताओं पर कांग्रेस द्वारा सितंबर माह से 300 से 800 रुपये प्रतिमाह तक की बढ़ी हुई राशि वसूलने की खबर बेहद असंवेदनशील और चौंकाने वाली है। और राजस्थान के करीब 1.50 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं पर फ्यूल चार्ज के नाम पर 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार डाला जा रहा है। पहले ही राजस्थान सरकार ने फरवरी माह में विद्युत दरों में औसतन 12-15% की वृद्धि की है, और अब पुनः यह वृद्धि अत्यंत गलत और दुःखद है।
विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने कहा की में मुख्यमंत्री Ashok Gehlot जी से निवेदन करता हूँ कि इस वृद्धि को वापिस लिया जाए। जनता पहले से ही परेशान है, ऐसे में सरकार को अतिरिक्त वसूली न करते हुए जनता की सब्सिडी द्वारा मदद करनी चाहिए।