आज बाली की श्मशान भूमि पर दानदाता बाबूलाल जी सोनी ,ओर सुरेश जी सोनी बोया वालो ने श्मशान की लकड़ी रखने के लिये एक कमरे के निर्माण की घोषणा की थी जिसका आज भूमि पूजन रखा गया इस भूमि पूजन में बाली नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी लजपाल सिंह जी सोढा, नगरपालिका अध्यक्ष भरत जी चौधरी,प्रेरक प्रवीण प्रजापति,जेठाराम जी जणवा,कैलाश पहाड़ियां, नरेश सोनी, राजू सुथार, मदन लुहार,चुन्नीलाल सुथार,दिनेश लुहार ,जगदीश धोबी,आदि मौजूद रहे