बाली के धणी ग्राम में नवनिर्मित बाबा रामदेव जी का मंदिर इंदिरा कॉलोनी धणी में समस्त ग्रामवासी व माशाह द्वारा बनाया गया तथा नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में संत सानिध्य रघुनाथ पीर धालोप के गादीपति महाराज बालकनाथ जी धनी,अमरारामजी महाराज, नाडोल अंशी बाई के भतीज महाराज मांगीलालजी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि के रूप में प्रशांतजी मेघवाल, सेसली विनोद रांगी संस्थापक वीआर कंसलटेंसी बाली, सरपंच साहिबा अमरती देवी जी, कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमान प्रकाश जी गोयल व श्री मोहनलाल जी सोलंकी धणी समस्त ग्राम वासियों द्वारा संत महात्माओं व जनप्रतिनिधियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया इसमें भारी संख्या में भीड़ उपस्थित रही।