बाली में कल हर्षोल्लास से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया, राखी का धागा हमारे भीतर आत्मविश्वास भरने के साथ-साथ रक्षा के संकल्पों को याद भी दिलाता रहता है, हमारी पर्व संस्कृति में रक्षाबंधन के पर्व पर बहन द्वारा भाई को राखी बांधने की परंपरा है, इसी के चलते हैं गोडवाड़ मे रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ हर परिवार ने मनाया, जिनमें कुछ तस्वीरें बाली न्यूज़ आपको साझा करता है
अयोध्या. राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास 5 अगस्त को होगा, लेकिन सोमवार को तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू गये हैं। सोमवार गौरी-गणेश पूजन हुआ। आज रामार्चा होगी और हनुमान पताका की पूजा की जाएगी। बुधवार यानी 5 अगस्त को भूमि पूजन होगा। काशी और अयोध्या से आए आचार्य रामार्चा पूजा को संपन्न करवाएंगे और हनुमानगढ़ी में हनुमान पताका की पूजा की जाएगी।