बाली सेसली रोड़ पर अज्ञात लोगों द्वारा बाली हॉस्पिटल में कार्यरत CHA जितेंद्र कुमार बारवा की हत्या कर दी। जख्मी हालत में सीएचसी बाली में लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार कर सुमेरपुर रेफर किया जहां चिकित्सक महोदय ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। न्यूज़ बनने तक बाली में सरकारी अस्पताल के सामने स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और रास्ता जाम करा हुआ है। तथा बाली न्यूज़ भी स्थानीय प्रशासन व सभी मीडिया भाई बहनों को इस प्रकार की घटनाओं के लिए एकजुटता दिखाने की बात करता है। यह घटना आज इनके साथ घटित हुई है कल हमारे साथ भी घटित हो सकती है इसलिए ऐसे लोगों का विरोध करना ही अच्छा है।