ये एकता हमेशा ऐसे ही बनी रहे।*मेघवाल समाज की एकता की बड़ी जीत। विगत 15 तारीख को पूरा समाज उन तमाम युवाओं को जो गिरफ्तारी के लिए तन मन धन से बाली सरकारी अस्पताल के सामने इकट्ठे होकर धरना प्रदर्शन किया। जिससे मेरे शिष्य जितेंद्र पाल के कातिलों को पकड़ने के लिए पुलिस पर दबाव के लिए एकजुटता दिखाई। आप सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं साथ ही आज से यह सब नहीं हो इसके लिए दृढ़ संकल्प लेकर ऐसी ही एकता बनाए रखें। अगर यही एकता सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक कही पर भी हो और हम सब की यह एकता हमेशा बनी रहे तो समाज ऐसे कठोर आघान से हमेशा बचा रहेगा।
अगला कोई जितेंद्र नहीं बने इसके लिए हम आप सबको एक मंच पर आकर एक आवाज के साथ हम सब साथ हैं बोलने से नहीं साथ बनकर दिखाना पड़ेगा। क्योंकि प्रशासन हो, पुलिस महकमा हो या अन्य कोई अधिकारी संस्थानों, वे सभी संस्थान सभी नागरिकों के लिए समान रूप से कार्य करें इसके लिए एकता बहुत जरूरी है
डॉ.विनोद रांगी
संस्थापक वी आर कंसलटेंसी,बाली
#justiceforjitu