बाली न्यूज़ अपडेट
बाली तहसील के भाटून्द ग्राम में आयोजित हुआ आज शीतला माता का मेला जो अपने दिव्य चमत्कार के लिए प्रसिद्ध है राजस्थान के पाली जिले पाली के भाटून्द गांव की जहां के शीतला माता मंदिर से जुड़ी इस कहानी के साथ ही एक हैरत में डालने वाली ओखली भी है. यह महज एक फीट गहरी है और छ इंच चौड़ी है लेकिन अचरज की बात यह है कि इसमें हजारों-लाखों लीटर पानी समा जाता है और किसी काे पता भी नहीं चलता कि पानी कहां गया? इस हैरत में डालने वाली ओखली के पीछे एक किवदंती विख्यात है जिसके चलते यहां आज शीतला अष्टमी को विशाल मेला भरा गया हजारों महिलाएं यहां कलश में पानी लेकर पहुंचती है और वहीं पानी इस ओखली में डाला जाता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ, महिलाओं द्वारा ओखली में पानी डाला जा रहा है जिसका वीडियो नीचे आप लोग देख रहे हैं लेकिन ओखली दिव्य चमत्कार के रूप में नही भरती हैं पानी खत्म हो जाता है पर ये ओखली नही भरती है।

#amulparlurbali #balinewsmedia #balionlinekirana #holi2021