वीआर ग्रुप ऑफ एजुकेशन में मनाया गया भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस जिसमे संस्था के संस्थापक डॉ विनोद रांगी ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर एक ऐसे युग पुरुष थे जिनका जीवन देशहित को समर्पित था। सामाजिक एकता हेतु उनकी सकारात्मक सोच, राष्ट्रीय स्तर पर दूरदर्शी दृष्टिकोण और व्यक्तिगत जीवन में उनकी योग्यताएं अतुलनीय थीं।
आइये, उनके जन्म दिवस पर उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने के प्रण को दोहराएं एवं उनके जीवन से प्रेरित होकर देशहित में अपनी भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम में भारती सोलंकी ,सुरेंद्र बावल ,दिनेश सोलंकी,उषा सोलंकी,पामूल,नमीरा ,मंजू देवी व वीआर ग्रुप ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
#balinewsmidea #drbhimraoambedkar
#vreducationconsultancy
#drvinodrangi