**पाली कोतवाली पुलिस ने रामलीला मैदान में टक्कर मारकर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, पाली के रामलीला मैदान में एक कार में चार सवार ने एक युवक को टक्कर मारकर, उसके बाद उस पर जानलेवा हमला करके घायल कर दिया था, यह घटना मंगलवार की है, घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी, इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और थाना अधिकारी गौतम जैन ने कार्रवाई करते हुए तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, दो आरोपी नाड़ी मोहल्ला रईस निवासी अहमद कुंजरा उर्फ दिलीप व उसका भाई अनीश कुंद्रा तीसरा आरोपी आशापुरा नगर का निवासी सरफराज खान पुत्र हैदर अली को गिरफ्तार किया गया।।***
#balinewsmedia #pali_rajasthan #sumerpur_pali