बाली उपखंड के नाना ग्राम में बिना मास्क लगाएं दुकानदारों और वाहन चालको पर नाणा पुलिस हुई सख्त, बिना मास्क पाए जाने पर दुकानदार और वाहन चालको से वसूला जाएगा चालान, नाणा थानाधिकारी भवरलाल माली व पाली जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन में दिखाई दि सख्ती, आगामी दिनों में भी जारी रहेगी यह कार्रवाई॥