बाली उपखंड की बोया ग्राम पंचायत में नालियों की समुचित व्यवस्था नहीं होने से गांव की गलियों में कीचड़ ही कीचड़ फैला हुआ है, इस कारण ग्रामीण परेशान है, ग्राम पंचायत इस समस्या का हल जल्द से जल्दी करें।
*************************
बाली उपखंड के भी भीमाना में सर्जन व घूमर महिला संगठन के तत्वाधान में भीमान ग्राम में विश्व शामलात सप्ताह के अवसर पर आदिवासी एवं प्रकृति थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में क्षेत्र के 14 गांवों से 25 युवाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया, सृजन संस्थान के कार्यकर्ता श्री राम ने बताया कि प्रतियोगिता में सोमराम ठंडी बेरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मांगीलाल विरमपुरा ने द्वितीय स्थान पर, दिनेश कुमार कोयलवाव तृतीय स्थान पर रहे।
**************************
फालना थाना क्षेत्र में इंदिरा कॉलोनी फालना के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सूचना मिलते ही फालना पुलिस मौके पर पहुंची

*******************************
नाना पुलिस ने हथकड़ी शराब अपने कब्जे रखना व परिवहन करने का मामला दर्ज किया, नाना पुलिस सहायक उपनिरीक्षक किशन सिंह ने कार्रवाई करते हुए नाडिया भीमाना में कार्यवाही करते हुए सोनाराम पुत्र मानाराम गरासिया निवासी बड़लाफली भीमाना आरोपी द्वारा बिना अनुज्ञा पत्र के 2 लीटर देसी हथकड़ी शराब अपने कब्जे में रखकर व परिवहन करने का मामला दर्ज किया।
**********************
बाली व फालना पुलिस थाने में दो अलग-अलग दहेज के मामला दर्ज हुआ, फालना पुलिस थाने में लीला उर्फ भारती पत्नी रमेश कुमार पुत्री चुन्नीलाल चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी खिमेल ने नामजद लोगों के खिलाफ दहेज के लिए तंग करने का मामला दर्ज करवाया वहीं बाली पुलिस थाने में पुष्पा पत्नी चंपालाल पुत्री भीमाराम रंगास्वामी ने अपने पति व अन्य लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया।
*****************************
बाली में आदिवासी क्षेत्र के युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर विधायक श्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत को मिलकर ज्ञापन दिया, आदिवासी युवा मुकेश गरासिया के नेतृत्व में आदिवासी के उत्थान को लेकर बाली विधायक श्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत से बाली में मुलाकात कर ज्ञापन दिया।