बाली व देसूरी के अस्पतालों में मरीजो के पलंगों के गद्दे देने के साथ , अस्पताल में सुविधाओं को लेकर कांग्रेस द्वारा किया जायेगा मंथन : मेड़तिया
बाली । बाली विधान सभा के कांग्रेस के कद्दावर नेता फालना गांव ठाकुर अभिमन्यु सिंह मेड़तिया ने बाली विधान सभा के अस्पतालों का दौरा करने पर मरीजो के पलंगों पर लगने वाले गद्दे जो खराब होने से मरीजो की असुविधा को देखते हुए चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा कर तुरन्त नए गद्दे देने का फैसला किया गया । जिनको लेकर 3 जून को 30 गद्दे कल प्रातः 11:30 बजे देसूरी बीसीएमओ डॉ राजेश कुमार व 90 गद्दे दोपहर 1:30 बजे बाली बीसीएमओ डॉ हितेंद्र बागोरिया को सुपुर्द किये जाहेंगे ,मेड़तिया ने बाली विधान सभा के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में भाग लेने के साथ चिकित्सा सेवाओं में सुधार के लिये सहयोग की अपील की ।