बाली विधानसभा के लिए बड़ी सौगात*
*बाली विधायक राणावत करीबन एक करोड़ विधायक कोष की लागत से निर्मित चिकित्सा सुविधाओ का उद्धघाटन कल करेगे*
बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह जी राणावत कल 12 नवम्बर को आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले को लेकर बाली चिकित्सालय में विधायक कोष से करीबन एक करोड़ की लागत से बाली सादड़ी और देसूरी के लिए 3 आधुनिक सुविधा युक्त 3 एम्बुलेंस और मोषमी बीमारियो के चलते निःशुल्क ब्लड की जांच सीबीसी मशीन ,सीबीसी सेल काउंटर , और आये दिन दुर्घटनाओ में होने वाले फेक्चरो का बाली चिकित्सालय में ऑपरेशन हो को लेकर विधायक कोष से ऑपरेशन मशीन सीआरएम मशीन , फेक्चर टेबल,दो ओटी मॉनिटर का कल बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत सुबह 11 बजे बाली में उद्धघाटन करेगे।