बाली वीआर कंसल्टेंसी कैंपस में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस जिसमें मानव सेवा को सर्वोपरि रखते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा नर्सेज डे पर अपने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही इंचार्ज सुरेंद्र बावल ने छात्र छात्राओं को नर्सिंग व स्वास्थ्य सेवाओं के लिए फ्लोरेंस नाइटेंगल के बारे में बताया, कार्यक्रम में एचओडी मुकेश कुमार भवंशा ने छात्रों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया साथ ही इस दिवस की प्रमुखता को भी समझाया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर ममता रांगी ने इनके साथ संस्था में कार्यरत कन्हैयालाल बारूपाल, राकेश कुमार माली, दिनेश सोलंकी, अकाश सागर, पामूल चौधरी, जयपाल मेनशन, मंजू देवी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे