कोरोना में शादी नहीं करनी व आम जनता के लिए सोचना बड़ी बात है और इससे आम लोगों के सामने पेश की मिसाल आपको बता दें
*हनुमानगढ़ में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जस्सा राम बोस ने अपने बेटे मुकेश की शादी की स्थगित*

– *22 मई को रखी गई थी शादी*

– *शादी के कार्ड भी बांट चुके थे,तैयारी भी पूरी थी*

– *पाली जिले के जीवंदकला गांव से मारवाड़ जंक्शन जानी थी बारात*

– *माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की शादी टालने की अपील के बाद जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन के द्वारा लोगों को लगातार किए जा रहे शादी टालने के आग्रह से प्रेरित होकर लिया निर्णय*

– *मीडिया से मुखातिब होते हुए बोले अभी कोरोना से लोगों को बचाने का समय*

– *कोरोना से हालात ठीक होने पर जुलाई में धूमधाम से करेंगे बेटे की शादी*

.