डॉ, विनोद रांगी समाजसेवी कि समाज के प्रति जागरूक सोच एवं चिंतन के आह्वान पर आज पहली आम बैठक मुंडारा चामुंडा माता स्थित 14 गांव विकास संस्था के सभा भवन में संपन्न हुई ,बैठक में समाज बंधुओं ने संस्था के नामकरण पर आपसी सहमति व विस्तृत चर्चा कर संस्था का नाम मेघवाल समाज जागृति संस्था, राजस्थान जिसका मुख्यालय बाली रखे जाने का निर्णय लिया गया,
तथा निम्न उद्देश्यों पर चर्चा व मंथन किया जिसमें समाज के शैक्षणिक उत्थान, आपातकालीन सहायता जैसे आर्थिक मदद, खून की व्यवस्था,
शैक्षणिक उद्धार हेतु विभिन्न छात्रवृति योजनाओं, छात्रावास निर्माण, डॉ.अंबेडकर भवन निर्माण कार्य क्षेत्र रहेगा जिसके तहत संस्था जल्द एक ऑनलाइन मोबाइल ऐप जारी करेगी जिससे राजस्थान से हर एक मेघवाल समाज बंधु ऑनलाइन जुड़ सकेगा आम बैठक में धनाराम राठौड़, जसाराम डांगी, ओटाराम परिहार, नेमाराम माधव, मांगीलाल परिहार,कलाराम, हरीश बागरेचा, कानाराम पारंगी, तेजाराम बाफना, तुलसाराम बाफना, देवाराम, पुनाराम, बाबूलाल, शेषाराम, सखाराम, अर्जुन सोलंकी, नगाराम, विनोद माधव, ओगडराम सिंदल, हेमेंद्र परमार, रवि परमार, सुरेंद्र बावल, देवाराम, शंकरलाल, कन्हैयालाल बारूपाल, ललित रांगी, जयपाल मेंशन आदि मेघवाल समाज बंधु उपस्थित रहे।
- Bali E-News paper
- BREAKING NEWS
- Business
- CITY UPDATE
- Education
- Live News
- Marketing
- जनहित सुचना
- वारदात
- विज्ञापन