*फाउंडेशन ने बांटे कंबल*—— वर्ड्स आर गोड फाऊंडेशन दिल्ली के सानिघ्य में शिवाजी नगर में रहने वाले बाशिंदों को जरूरतमंदो को सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरीत कर पुण्य कार्य किया इस प्रकार की सेवा एवं संकल्प की नगरवासियों ने सराहना की साथ ही जरूरतमंदो ने कंबल पाकर खुशी जाहिर की इस दौरान विवेक प्रजापत, ,महिपालसिंह, एसबीआई के मैनेजर राजेश भारद्वाज हिंदू सेवा समिति के कोषाध्यक्ष अमित मेहता मिलन गोयल, नेमाराम चौधरी,गज्जू देवासी के हाथो कार्यक्रम सम्पन्न हुआ फालना में ऐसी कई सामाजिक संस्थाएं बढ़चढ़ कर जरूरमंदो की सेवा में सदैव तत्पर रहती हैं*