फिल्म रैप के जरिए जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वह अपने गावं मुजफ्फरनगर पहुंचे थे. पाताल लोक के बाद अनुष्का शर्मा एक और वेब सीरीज लेकर आ रही हैं. इस सीरीज में साक्षी तंवर नजर आएंगी.
1. मुंबई से मुजफ्फरनगर गए नवाजुद्दीन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, 4 दिनों से थे होम क्वारनटीन
फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस के लिए खुशखबरी है. नवाजुद्दीन ने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था. राहत की बात ये है कि एक्टर का टेस्ट नेगेटिव निकला है. नवाजुद्दीन की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद से उनके परिवारवालों ने राहत की सांस ली है.