घर के अंदर ब्लेक फंगस से सावधान……..?

बाजार से आप प्याज खरीद कर लाते हैं…..कभी आपने देखा होगा उसके ऊपर काला-काला कोई पदार्थ लगा रहता है……..
असल में यही ब्लैक फंगस (काला फफूंद) होता है।
अआप अपने घरों के फ्रिज के दरवाजे खोलिए उसमें एक रबर लगी मिलेगी।
उस रबर को साफ रखें, एवं फ्रिजर को साफ रखें, अगर काला काला फंगस दिख रहा हो तो तत्काल उसकी अच्छे ढंग से सफाई कर दें,और बराबर उसकी सफाई पर ध्यान दें।

उस रबर पर वो जो काला काला है, वही है #म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस

अगर आपने ध्यान न दिया तो ये फंगस आपके फ्रिज के अंदर रखे खाद्य पदार्थों के माध्यम से बेहद आसानी से आपके अंदर प्रवेश कर सकता है।

★आटा गूंथ कर फ्रिज में ना रखें।
★ कटे फल फ्रिज में ना रखें।
★प्याज ताजा काटकर खाए, कटा प्याज देर तक ना रखें।
★फ्रिज में रखी हुई ब्रेड कत्तई यूज न करें।
★ए.सी. इस्तेमाल कम से कम करें।

सब कुछ ताजा और तुंरन्त इस्तेमाल करें।
और जिस भी खाद्य पदार्थ पर आपको काला काला फंगस जैसा कुछ भी दिखे उसको तुरन्त सावधानी से नष्ट कर दें।

अपने कूलर, एसी और आरओ मशीन की टोटी भी चेक करते रहिएगा।

बेहद चौकन्ना रहिए, चीजों के बारे में पढ़ते-लिखते रहिए और अपडेट रहिए, चित्त बिल्कुल शांत रखिए, शुद्ध खान पान से इम्युनिटी मजबूत रखिए, और व्यायाम करते रहें और हमेशा सकारात्मक रहें।

सभी अपना ध्यान रखें तो……मजाल है जो कोई फंगस आपको छू भी ले।