बाली स्थित वी आर कंसलटेंसी जिन्हें वर्ष 2020 -21 राजस्थान एक्सीलेंसी एजुकेशन आइकॉन अवार्ड से दूसरी बार नवाजा गया! आयोजन हॉलिडे इन सेंटर सिटी मॉल जयपुर में रखा गया था जिसका आज प्रकाशन भारत के सबसे बड़े न्यूज़पेपर टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित हुआ! जिसमें 50 बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में राजस्थान का नाम विदेश में सुशोभित किया! जिसमें वीआर कंसलटेंसी के संस्थापक डॉ विनोद रांगी का नाम अवार्ड लेने वालो मे शामिल होने पर बाली पाली क्षेत्रवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है ये संस्था एजुकेशन के क्षेत्र में निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है! बाली न्यूज़ मीडिया की तरफ से वीआर कंसलटेंसी स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई ! !https://epaper.timesgroup.com/Olive/ODN/TimesOfIndia/