**Grand Opening 10 Feb 2021**
बाली क्षेत्र के लिए कोरोना काल के समय किराना सामान लाने व ले जाने के लिए बहुत ही परेशानी हुई होती है साथ ही भीड़ में जा कर सामान खरीदना इस समय के लिए थोड़ा सा मुश्किल कार्य है इसी को देखते वीआर कंसलटेंसी बाली के तत्वाधान में बाली ऑनलाइन किराना की बाली शुरू की गई है जिसमें आप अपनी मनपसंद किराना का सामान ऑनलाइन मोबाइल एप के द्वारा बुक कर मंगवा सकते हैं साथ फ़्री होम डिलीवरी भी होगी यह सुविधा बाली ,रानी सादड़ी व फालना शहर के आसपास के 15 से 20 किलोमीटर गांवों के लिए उपलब्ध रहेगी यह जानकारी वीआर कंसलटेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ममता रांगी साथ ही उन्होंने मिलावट खोरी व स्वच्छता के लिए इस प्रकार की मुहिम शुरू करने की बात कही जो बाली और बाली के आसपास के क्षेत्र के लिए एक अच्छा कदम हो सकता है
#dr_vinodrangi #Vrconsultancybali #Facebook #instagram #balionlinekirana #balinewsmedia