**बाली न्यूज़ अपडेट**
राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में उदयपुर में वंडर वुमन अवार्ड का आयोजन किया गया यह अवॉर्ड उन महिलाओं को दिया गया है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं इसमें राजस्थान के अलग-अलग जिलों से 21 महिलाओं का चयन किया गया इसी में पाली जिले से सुश्री भारती सोलंकी पुत्री बाबूलाल जी सोलंकी रानी जो वीआर ग्रुप ऑफ एजुकेशन में एचओडी के पद पर कार्यरत हैं उनके द्वारा लॉकडाउन में बेहतरीन एजुकेशन व वर्चुअल एजुकेशन के लिए उन्हें वंडर वुमन का अवार्ड दिया गया इनके साथ साथ जिसमें झुंझुनू के डॉ मंजू जी जिन्होंने अपने मेडिकल प्रोफेशन को छोड़कर आईएएस प्रथम प्रयास में चयन कर जो हाल में उदयपुर जिला परिषद में सीईओ के पद पर कार्यरत हैं उनके साथ जैसलमेर से चेतना जी भाटी डीएसपी उदयपुर पुलिस ,सुश्री वर्षा राव मिस इंडिया 2019, सुश्री प्रिया गोयल डिविजनल हेड नवज्योति उदयपुर ,डॉक्टर शिल्पा मेहता अधिकारी चाइल्ड वेलफेयर ,सुश्री प्राची मेहता भारत की विख्यात फैशन डिजाइनर जिन्होंने मनीष मल्होत्रा के साथ में भी काम किया है श्यामा कुमावत जो इसी वर्ष होने वाले ओलंपिक में एथलीट के रुप में भाग ले रहे हैं सिस्टर डेमियन अनाथ लोगों के लिए एक आसरा आशा धाम जिसमें कोई भी अनाथ व्यक्ति रह सकता है अभी 300 से अधिक लोग उनके पास हैं और निरंतर 30 वर्षों से उनकी सेवा कर रहे हैं ऐसी 21 महिलाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वी आर ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संस्थापक डॉ विनोद रॉगी ने शिरकत की

#balinewsmedia #Vrconsultancybali #dr_vinodrangi #Facebook #instagram