जितेंद्र पाल मेघवाल बारवा हत्याकांड को लेकर राजपुरोहित समाज द्वारा स्वाभिमान रक्षा को लेकर 35 कोम आह्वान किया था। जिसके लिए आज दिनांक 30 मार्च 2022 को किला मैदान के सामने 35 कौम के लोग इकट्ठा हुए और शांतिपूर्ण ढंग से किला मैदान शांतिपूर्ण बैठक कर वहां से एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च किया साथ स्वाभिमान रक्षा के लिए नारे लगाए।