बाली उपखंड के लालराई गांव में नाडी में डूबने से दो बच्चों की मौत, गौरव गोयल उम्र 9 वर्ष स्वरूप गोयल उम्र 10 वर्ष बरसात का पानी नाड़ी में देखने गए पैर फिसलने से हुआ हादसा, ग्रामीणों का कहना है पहले नाड़ी इतनी गहरी नहीं थी खनन माफिया ने मिट्टी खोद खोद कर नाड़ी मे बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए, जिस से हुआ हादसा, दोनों बच्चों के शव बाली मोर्चरी में रखे गए, गांव में शोक का माहौल हो गया 8 बहनों का इकलौता भाई स्वरूप की खनन माफिया द्वारा बने गड्ढे ने ले ली जान।