इसी कड़ी में लेखक श्री भंवर मेघवंशी वीआर कंसलटेंसी व संस्थापक डॉ विनोद रांगी के बारे में भी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को रूबरू कराया वे लिखते है
राजस्थान के पाली ज़िले में है बाली ब्लॉक, यहाँ पर डॉक्टर विनोद रांगी जी ने शिक्षा के क्षेत्र में परामर्श देने हेतु महज़ दो साल पहले 22 अप्रेल 2018 को एक संस्थान ‘ वी आर कन्सल्टेंसी’ स्थापित किया, जिसका नाम आज सर्वत्र चर्चा में है .
इस संस्थान के संस्थापक डॉक्टर विनोद रांगी स्वयं राष्ट्रीय स्तर पर केरियर एडवाइजर की भूमिका में रहते हैं तथा अलग-अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में मुख्य पदों पर कार्य कर चुके हैं .छात्रों को ऑनलाइन केरियर गाइडेंस इस संस्था के मुख्य कार्य में शामिल है. डॉक्टर रांगी जी और उनका पूरा परिवार बाली इलाक़े में होने वाली सामाजिक सरोकार की गतिविधियों में अपना उल्लेखनीय योगदान देता है. उनका मानना है कि वे बाबा साहब के शिक्षित बनो नारे को साकार करने में जुटे हुए हैं.
साथ ही वी आर ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संस्थापक डॉ विनोद रांगी ने मेघवंशी द्वारा इस मुहिम का तहे दिल से स्वागत व हार्दिक आभार प्रकट किया साथ ही उन्होंने कहा कि यह समाज के प्रति एक उच्च विचार वाले व्यक्तित्व की सोच है जो समाज के युवाओं को अपने माध्यम से एक नई गति ऊर्जा व मार्गदर्शन के साथ-साथ उनके द्वारा किए गए कार्यों व उद्योग के प्रति लोगों को जागरूक करना जिससे उनके व्यवसाय को बेहतरीन मदद मिल सके|