*मारवाड़ गोडवाड जीवन्द कलां गाँव के मूलनिवासी अश्विनी वैष्णव जी को मोदी कैबिनेट में शामिल*
वे हमारे पाली जिले के नाडोल के निकटवर्ती जीवन्द कलां गाँव के मूलनिवासी हैं।
जिला कलेक्टर रहे श्री वैष्णव उड़ीसा से राज्यसभा सांसद हैं।
पूर्व आईएएस अधिकारी श्री अश्विनी वैष्णव जी मोदी कैबिनेट में शामिल किए है। 1994 बैच के उड़ीसा कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी वैष्णव 2004 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव थे.
मूल रूप से पाली के नाडोल के पास जीवंद कला हाल जोधपुर निवासी एडवोकेट दाऊलाल वैष्णव के पुत्र श्री अश्विनी जी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जोधपुर की सेंट एंथनी स्कूल और महेश स्कूल (इंग्लिश मीडियम) से की और फिर एमबीएम से इंजीनियरिंग में टॉपर रहे। 1986 में 11वीं बोर्ड परीक्षा में भी वे प्रदेश के टॉपर रहे थे।
श्री अश्विनी जी वैष्णव आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र हैं. 1999 में जब वे बालासोर के कलेक्टर के रूप में तैनात थे। तब उन्होंने पहली बार एक प्रशासक के रूप में अपनी योग्यता साबित की थी। 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निजी सचिव का पद छोड़ वे गोवा के मुरुमगांव पोर्ट ट्रस्ट के डिप्टी चेयरमैन रहे। साल 2008 में स्टडी लीव लेकर विश्व प्रसिद्ध वार्टन बिजनेस स्कूल से फाइनेंस में एमबीए की। वहां से लौटने के बाद वर्ष 2011 में सिविल सर्विसेज से त्याग पत्र देकर जीई केपिटल व सीमेंस जैसी मल्टीनेशनल कंपनी में भी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर रहे।