आज की खिंवाडा एड पोस्ट से सहायक कृषि अधिकारी श्रीमान लखाराम जी रांगी को मारवाड़ी अंदाज में साफा पहनाकर विदाई दी विदाई समारोह में नायाब तहसीलदार श्रीमान मोहन जी राठौड़ व भंवर लाल जी सोनल पूर्व सहायक कृषि अधिकारी ने माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही ग्रामीणों ने भी माला व साफा पहनाकर स्वागत किया साथ ही लखाराम जी ने भी ग्रामीणों को हर संभव सेवानिवृत्ति के बाद भी सहयोग के लिए आप जीवन भर संपर्क में रहने की बात आप कभी भी याद कर सकते हैं हरसंभव सहायता के तैयार रहूँगा*