मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत कर्मचारियों को नियत समय अवधि के उपरांत भी कराया जा रहा है काम । इसमें कर्मचारियों को बताया जा रहा है कलेक्टर आदेश पर आपको नियत समय अवधि पर अधिक समय तक रुख कर अधिक से अधिक चिरंजीवी रजिस्ट्रेशन कराने है । लेकिन कर्मचारी अपनी पूरी कोशिश कर रहे। लेकिन इस पर बाली न्यूज ने सर्वे किया। जिसमें पाया गया अधिकतर ग्रामवासी प्रवासी जो यहां रहते ही नहीं है तो इनका कैसे रजिस्ट्रेशन करे य़े बात अधिकारीगण को समझ नहीं आ रही हैं अपने पद का प्रभाव डाल रहे और आदेश दे रहे हैं की कार्य अवधि नियत समय से अधिक समय काम किया जाए ।
घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी ब्लॉक के रानी गांव की है।