मुंडारा चामुंडा माताजी के मेले का आयोजन इस वर्ष स्थगित, कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर 1 सितंबर मंगलवार को होने वाला चामुंडा माताजी का मेला स्थगित हुआ , 269 वर्षों में पहली बार मेला स्थगित हुआ, चामुंडा माता मंदिर के पुजारी व पूर्व गोपालन व देवस्थल मंत्री भोपाजी ओटाराम देवासी ने बताया कि मंदिर के प्रथम पुजारी श्री फुआ जी देवासी का देवलोक गमन 1808 विक्रम संवत भाद्रपद पक्ष चतुर्दशी को हुआ था, इस उपलक्ष में हर वर्ष मेला का आयोजन किया जाता है, पुलिस थाना सादड़ी व पुलिस चौकी लाटाडा द्वारा पुलिस इमाम दस्ता मंदिर परिसर में मौजूद रहेगा, कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर जारी गाइडलाइंस के तहत मेला स्थगित होने पर मंदिर परिसर दर्शनार्थी मेले में नहीं पधारे।