N95 मास्क व फेस सील्ड भी संक्रमण से नही बचाती है

0
3341

आज से 2 महीने पहले जब कोरोना के संक्रमण भारत व अन्य देशों में बढ़ने लगे तब सभी वैज्ञानिकों ने व देश विदेशी सरकारों ने N95 मास्क को प्राथमिकता दी लेकिन उसके बाद फेस सील्ड को भी कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए कारगर बताया गया लेकिन अब यही सरकारें व वैज्ञानिक बोल रहे है कि यह मास्क कारगर नहीं है ना ही यह फेस सील्ड कारगर है तो उस समय सभी लोगों ने इस प्रकार के मार्क्स खरीदने के लिए ऑनलाइन आर्डर किए तथा ये मास्क 200 से ₹300 पर पीस के हिसाब से लोगों को मिले लेकिन अभी की खबरों से यह लग रहा है कि उस समय जो खर्च इन मास्क व्यर्थ खर्च था क्योंकि यह मास्क वायरस के लिए बिल्कुल ही कारगर नहीं है जैसा कि अभी हाल ही में बताया जा रहा है इसी बीच 2 महीने पहले की एक खबर न्यूयॉर्क टाइम्स से:अमेरिकी विशेषज्ञ मास्क की जगह फेस शील्ड काे तरजीह दे रहे, इसे पहनना और दोबारा उपयोग करना आसान, यह संक्रमण से भी बचाती है इसको भी अब कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए कारगर नहीं बताया जा रहा है
अब इंसान जो इस कोरोना महामारी में बहुत ही परेशान हो रहा है वह क्या करें और क्या नहीं करे !