पाली जिले के फालना गांव में भयंकर एक्सीडेंट मौके पर पहुंचे डॉ विनोद रांगी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग

आज दोपहर के समय खालसा प्राइवेट बस नंबर RJ 22 PA 3776 फालना गांव में तेज गति से बच्चे को चपेट में लिया। बच्चा सोहन राम जी हिराग़र का इकलौता पुत्र है चालक व परिचालक ने बच्चे को संभालने के बजाय दूसरी गाड़ी मंगवा कर सवारियों को दूसरी गाड़ी में भेजा और फरार हो गए यह मानवता को तार-तार करने वाला कृत्य हैं जिसकी सूचना मुझे मिलने पर मौके पर पहुंचा। परिवारजनों पांच बहनों इकलौते भाई की इस घटना में बहनों से व परिवार से बात की उन्हें आश्वासन दिया। आपके साथ जो घटना हुई है उसका आपको न्याय व दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही फालना पुलिस व पुलिस अधिकारियों से दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूँ