प्रदेश में जानलेवा मिलावट के गोरखधंधे की रोकथाम के लिए अगर आपके पास कोई सुझाव है तो तत्काल ऐसे सुझाव सरकार को भेजें। हो सकता है आपके सुझाव मिलावट का कारोबार रोकने के लिए कानून में प्रस्तावित बदलाव में शामिल किए जाएं। जी हां, ये हम नहीं कह रहे, बल्कि चिकित्सा विभाग की ओर से की गई पहल है।
‘शुद्ध के लिये युद्ध’ अभियान के तहत आज बाली एसडीएम श्रीनिधि बीटी वह स्थानीय अधिकारियों द्वारा बाली के डेयरी, किराना स्टोर पर छापामारी कर उनके लाइसेंस जांच व दूध के परीक्षण लिए जिसमें मिलावट पाए जाने पर उचित कार्रवाई करने की बात कही ।
शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान में आज से जुड़ आमजन भी जुड़ सकेंगे। इसके लिए चिकित्सा विभाग ने सुझाव के लिए ई-मेल [email protected] जारी किया है।