आज हरियाली अमावस्या व सावन के द्वितीय सोमवार को वीआर ग्रुप ऑफ इंस्टिटूशन के छात्रों व अध्यापकों द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण वीआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रस्तावित भवन निर्माण भूमि पर किया गया। पौधारोपण का संदेश देते हुए पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का महत्व समझाया ,इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ विनोद रांगी ने हरियाली अमावस्या की शुभकामनाएं दी। पौधारोपण कार्यक्रम में इंचार्ज सुरेंद्र बावल ,जयपाल मेंशन ,पामूल चौधरी, शिवानी चौधरी, नमीरा ,जुबेर कुरेशी, भावेश देवासी, भावेश मारू, खामोशी चौहान, दिनेश कुमार अन्य छात्र-छात्राओं ने मिलकर पौधे लगाएं।