राजस्थान सरकार द्वारा covid -19 के लिए वेलनेस सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थय अधिकारी के पद पर डिग्री धारी योग्य कार्मिको को नियुक्ति दी लेकिन एक गांव जहाँ सामुदायिक स्वास्थय अधिकारी को ANM बताकर राजस्थान दर्शन न्यूज़ पत्र में एक न्यूज़ प्रकाशित की है जिसका बाली न्यूज़ मीडिया खंडन करता है साथ ही उन तमाम अख़बार पत्रों और सम्पादक से आग्रह करता है की बिना सम्पूर्ण जानकारी जाने किसी भी व्यक्ति विशेष और उसके पद के लिए अनुचित प्रकाशन नहीं करे अन्यथा उक्त प्रकाशन के लिए कारवाही की जा सकती है
सुश्री भारती सोलंकी स्वास्थय सामुदायिक अधिकारी के पद पर है वह कोरोना सक्रमण बचाव के लिए बमणिया सबसेंटर पर कार्यवाहक नियुक्त किया गया उनका यथा पद स्थापन फालना गांव वेलनेस सेंटर पर है जहाँ वे अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे ANM से सम्बोधिन करना उनके पद की गरिमा के विरुद्ध है