राजकीय महाविद्यालय बाली में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है ,सत्र 2020 -21 के लिए कला वर्ग प्रथम वर्ष की 200 सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है ,आवेदन 28 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक कर सकते हैं, कॉलेज के मुख्य कार्यवाहक श्री आईदान सिंह ने बताया आवेदन के लिए आयुक्तालय महाविद्यालय शिक्षा की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं||

पाली जिला कलेक्टर श्री अंशदीप के प्रयासों से 2 दिव्यांगों को मिली हाथ साइकिल, बाली उपखंड के काकराडी की एक आदिवासी बालिका व बेड़ा के एक बुजुर्ग को मिली साइकिल, बेड़ा के एक संगठन अपना संगठन ने व्हाट्सएप के जरिए जिला कलेक्टर को दिव्यांगों की समस्या से अवगत करवाया, जिला कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से समाज कल्याण को निर्देश दिए जिसके चलते दोनों दिव्यांगों को मिली साइकिल||