*रालोपा कार्यकर्ताओ ने बजरी माफिया को लेकर दिया कलेक्टर को ज्ञापन*
पाली/ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो एवं नागौर सांसद श्रीमान हनुमान जी बेनीवाल के निर्देश अनुसार राजस्थान में बजरी माफ़ियाओ की मनमर्ज़ी पर लगाम लगाने व राज्य राजमार्ग को टोल मुक्त करने हेतु आज कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। राजस्थान में भ्रष्टाचारियों की बढ़ती जा रही है दादागिरी इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता रोहित गुर्जर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र मेवाड़ा , विनोद रांगी, ज़िलाध्यक्ष माधाराम चौधरी, महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष मंजु चौधरी, ज़िला प्रभारी प्रियांशु, *युवा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष पी पी घाँची*, विधानसभा जनसेवक पाली डूँगर पटेल,मीडिया प्रभारी ललित रांगी (IT cell प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य),जयपाल मेंशन,संजय वर्मा राजेंद्र कुमार घीसूलाल,महेंद्र मेवाड़ा,परेश सोनी,अशोक प्रजापत,दिलीप,सुरेश हुडा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।