*जिला उप प्रमुख चौधरी ने राजकीय आयुर्वेदिक आदर्श चिकित्सालय सादड़ी में का जायजा लिया*
चिकित्सा प्रभारी डॉ ललित राठोड़ ने बताया कि जिला पाली उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरी ने चिकित्सालय का अचानक निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की व्यवस्था है आउटडोर इंडोर आदि का जायजा लिया एवं अंतरंग पुरुष एवं महिला वार्ड में भर्ती रोगियों की स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही पंचकर्म से ठीक हो रहे रोगीयो से बातचीत की एवं चिकित्सालय और स्टाफ के बारे में जानकारी ली, कंपाउंडर पारसमल गर्ग ने प्रमुख साहब को चिकित्सालय परिसर का भ्रमण करवाया , चिकित्सालय में महिला रोगी वार्ड व पुरुष रोगी वार्ड में भर्ती रोगियों से मिलवाया व चिकित्सा अधिकारी डॉ राठौड़ ने जिला उपप्रमुख को माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर चिकित्सालय के कर्मचारी वरिष्ठ कंपाउंडर पारसमल गर्ग , राजेंद्र प्रसाद , मांगीलाल डांगी, बेला राम बावल, ललित मेघवाल प्रवीण कुमार ,यशपाल सुथार आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे