बाली थाना में एफ आई आर नंबर 168/2020 अपराध के अंतर्गत 3/25 आर्म्स एक्ट में, माननीय अपर सेशन न्यायाधीश बाली द्वारा अभियुक्त उत्तम कुमार पुत्र पन्नाराम, जाति घांची ,निवासी नारलाई ,तहसील देसूरी ,की अवैध पिस्तौल बरामद संबंधित जमानत याचिका स्वीकार की गई। अभियुक्त की ओर से पैरवी एडवोकेट रविंद्र सिंह राव बाली द्वारा की गई।