कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में बाली न्यूज़ मीडिया उन सभी वीर जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देता है, 1999 में कारगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा जमा लिया था जिसके बाद भारतीय सेना ने उनके खिलाफ ऑपरेशन विजय चलाया, ऑपरेशन विजय 8 मई से 26 जुलाई तक चलाया था, कारगिल युद्ध में देश की सरहद की चौकसी मैं प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की गाथाएं जर्रे जर्रे में गूंज रही हैं आज भारतीय वीर जवानों को एक बार फिर याद करके हमें गर्व है,, जय हिन्द, जय भारत

नाना थाना क्षेत्र के दुदनी ग्राम में दो बाइकों की आपस में भिड़ंत से चार लोगों की मौत व 2 लोग गंभीर घायल, पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार देव पाल सिंह पुत्र गणपत सिंह व सरवन पुत्र कपूराराम गरासिया दोनों की बाइक भिड़ंत हुई, भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की दोनों बाइक चकनाचूर हो गई, जिसमें देव पाल पुत्र गणपत सिंह ग्राम बादला, सरवन पुत्र कपूरा राम गरासिया, सेसाराम पुत्र शंकर लाल पीली ढाल निवासी नाना व सिंगाराम पुत्र छोगाराम बेकरिया उदयपुर की मौके पर मौत हो गई देवाराम पुत्र नेनाराम गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई, घायलों को सुमेरपुर रेफर किया गया व मृतको के शव को मोर्चरी में रखा गया