बाली उपखंड के कोट ग्राम पंचायत के सादलवा टिपरी रोड की हालत खराब, इससे आमजन को परेशानी, थोड़ी सी बारिश होने पर रोड पर कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है, बारिश होने पर कीचड़ से प्रतिदिन कोई ना कोई बाइक सवार गिर जाता है, कई बार पंचायत को शिकायत कर चुके हैं, पंचायत का कहना है उनके पास बजट नहीं है यह कार्य पीडब्ल्यूडी का है।
सरकार की यातायात की नई गाइडलाइंस ट्रैफिक के नियम तोड़ने पर होगा जुर्माना, पहले की तुलना 3 गुना अधिक वसूला जाएगा जुर्माना, सड़क
हादसों कम करने के लिए यह नियम बनाए गए हैं, प्रशासन कठोरता से नियमों का पालन करेगी